शहीद राजेंद्र प्रसाद के नाम से
है यह विद्यालय विख्यात,
लोग दूर दूर से आते हैं पढ़ने
इसमें एक अलग है जज्बात|
कितने लोग आये यहाँ पर
गए यहाँ से बनकर महान,
क्यूंकि इस विद्यालय की
अपनी एक अलग है पहचान.
यह विद्यालय हर विद्यालय को
सदा देती रही है मात,
शहीद राजेंद्र प्रसाद के नाम से
है यह विद्यालय विख्यात|
छात्र सदा ही बाँधते रहते
शिक्षकों की तारीफों के पूल ,
क्यूंकि वह सदा हमें सिखाते है,
मत बनो किसी के राह में काँटा
वैसे खिलो जैसे खिलते हैं
मुस्कुराते हुए खूबसूरत फूल
उनकी खूबियों की क्या करे हम बात,
शहीद राजेंद्र प्रसाद के नाम से
है यह विद्यालय विख्यात|
यहाँ के सारे ही शिक्षक
हैं बहुत विद्वान
वह अपना देते हैं पूरा समय
ताकि हम बनें गुणों की खान,
बच्चों का भविष्य ख़राब ना हो
इसका रहता उनको ध्यान
सबको है अनोखा सम्मान प्राप्त,
शहीद राजेंद्र प्रसाद के नाम से
है यह विद्यालय विख्यात|
नाम- मोहम्मद शाहबाज़
क्रमांक 71
वर्ग 9 ए
विद्यालय के प्रति समर्पित अच्छी कविता|
ReplyDeleteशाबाश शाहबाज़,बहुत अच्छा लिखा है आपने|
ReplyDeleteअपने विद्यालय को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए|
belated happy republic day to all teachers and all students .
ReplyDeletefrom - Nandini
class - 12
belated happy republic day to all teachers and students
ReplyDelete