प्रकाशन का नियम- विद्यालय की ई-पत्रिका सोपान पर छात्र,पूर्ववर्ती छात्र एवं शिक्षकगण अपनी रचनाएँ हिन्दी या अंग्रेजी में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो रचनाएँ,परिचय एवं फोटो सहित इस ई-मेल patnahigh@gmail.com पर भेजें| यदि ई-मेल करने में असुविधा हो तो रचना सादे कागज पर सुस्पष्ट अक्षरों में सम्पादक को समर्पित कर सकते हैं| शब्दों की संख्या १००० से अधिक न हो| ई-मेल से रचना भेजने वालों के लिए कोई शब्द सीमा नहीं है|प्रकाशन का होना या न होना अथवा रचना में फेर बदल करने का अधिकार संपादक मंडल का होगा|
No comments:
Post a Comment