कविता १
हम पी० एच० एस० के बच्चे
हम पी० एच० एस० के बच्चे,आगे कदम बढ़ाएंगे;
मिले हजारों बाधाएँ पर कभी न घबड़ाएँगे ;
पी० एच० एस० है अपना विद्यालय;
अटल सदा है इसका गौरव,जैसे अटल है हिमालय
हम पी० एच० एस० के बच्चे,आगे कदम बढ़ाएंगे;
मिले हजारों बाधाएँ पर कभी न घबड़ाएँगे ;
पी० एच० एस० है अपना विद्यालय;
अटल सदा है इसका गौरव,जैसे अटल है हिमालय
विद्या के
इस मंदिर में हम ज्ञान का दीपक जलाएंगे,
हम बच्चे पी० एच० एस० के प्यारे,आगे कदम बढ़ाएंगे ;
सच्चाई और सत्य अहिंसा,हमको सदा से है प्यारा ;
प्रेम का जग में दीप जलाना,यह सन्देश है हमारा ;
वीर सिपाही पी० एच० एस० के हम,देश का नाम बढ़ाएंगे ;
हम बच्चे पी० एच० एस० के प्यारे,आगे कदम बढ़ाएंगे
पी० एच० एस० के सब सपूत कदम-कदम पर बढे चलो;
जब भी दुशमन पैर बढ़ावे, हिम्मत से तुम लड़े चलो ;
प्रेम का जग में दीप जलाना,यह सन्देश है हमारा ;
वीर सिपाही पी० एच० एस० के हम,देश का नाम बढ़ाएंगे ;
हम बच्चे पी० एच० एस० के प्यारे,आगे कदम बढ़ाएंगे
पी० एच० एस० के सब सपूत कदम-कदम पर बढे चलो;
जब भी दुशमन पैर बढ़ावे, हिम्मत से तुम लड़े चलो ;
देश की शान
मिटने पर हम सब मिल खून बहायेंगे ;
हम बच्चे पी० एच० एस० के प्यारे आगे कदम
बढ़ाएंगे
कविता -२
कविता -२
यह पटना हाई स्कूल हमारा
यह पटना हाई स्कूल हमारा
सुंदर
स्वच्छ, मुखरित अनुशासित
कर्मठता से सदा प्रकाशित
प्रतिदिन प्रगति पथ पर चलता
कर्मठता से सदा प्रकाशित
प्रतिदिन प्रगति पथ पर चलता
विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करता
रंग -बिरंगे शिशु -सुमन सुवासित
रंग -बिरंगे शिशु -सुमन सुवासित
जहाँ
प्रवाहित अब एकता धारा
यह पटना हाई स्कूल हमारा
यह पटना हाई स्कूल हमारा
होती प्रार्थना और पढाई
होती हरगिज नहीं लड़ाई
रहते यहाँ सब मिल- जुल कर
मानो सभी सहोदर भाई
हँसता गाता जीवन सारा
होती हरगिज नहीं लड़ाई
रहते यहाँ सब मिल- जुल कर
मानो सभी सहोदर भाई
हँसता गाता जीवन सारा
यह पटना
हाई स्कूल हमारा
अभिषेक
कुमार
वर्ग -9
क्रमांक -03
विद्यालय के प्रति समर्पित सुन्दर कविता|
ReplyDelete